अखिल भारतीय संस्कृत शोध सम्मेलन में भाग लेंगे विभिन्न राज्यों के संस्कृत विद्वान

 हरिद्वार। श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में शनिवार को आयोजित किए जा रहे अखिल भारतीय संस्कृत शोध सम्मेलन में कई राज्यों के संस्कृत के विद्वान एवं शोधार्थीयों के अलावा हरिद्वार के संस्कृत महाविद्यालयों के विद्वान भी शामिल होंगे। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा.वीके सिंहदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के अनुदान से आयोजित किए जा रहे एकदिवसीय अखिल भारतीय संस्कृत शोध सम्मेलन में विद्वान ‘‘कारकविमर्शः‘‘ ‘‘काव्यात्मविवेचनम्‘‘ ‘‘संस्कृतसाहित्ये राष्ट्रियचिन्तनम्‘‘ एवं ‘‘योगः कर्मशु कौशलम्‘‘ आदि विषयों पर चर्चा करेंगे। सम्मेलन में भाग लेने आ रहे विद्वानों एवं शोथार्थीयों के पंजीकरण की व्यवस्था पूर्णरूप से निश्शुल्क है। आगन्तुकों के लिए भोजन एवं आवास की व्यवस्था भी महाविद्यालय की ओर से की जा रही है। शोध सम्मेलन का उद्देश्य संस्कृत के प्राचीन शास्त्रों पर विचार विमर्श कर उनकी उपादेयता को समाज के समक्ष स्थापित करना है।