72बीघा जमीन पर काटी जा रही प्लाटिंग को किया ध्वस्त

 


हरिद्वार। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनय शंकर पाण्डेय के निर्देश पर विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। उसी कड़ी में शुक्रवार को सुमन नगर क्षेत्र में 06 अवैध कालोनाइजर की चल रही लगभग 72 बीघा अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण,सील करने की कार्रवाई की गयी। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चैहान ने बताया कि सुमन नगर में अवैध कॉलोनियां विकसित किये जाने के सम्बन्ध में कई बार चेतावनी नोटिस दिये जाने के बावजूद बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध प्लांटिंग का कार्य नहीं रोकने पर जिलाधिकारी ने सख्त रूख अपनाते हुये इन अवैध कालोनियों-बंदा नंबर 6-7 के मध्य सतीश व सुनील कुमार, बंदा नंबर 3 व 4 के मध्य हितबद्ध व्यक्ति कॉलोनाइजर, दर्शन बंध चार व पांच के मध्य, आशीष अग्रवाल रोड नंबर 1 के बीच में धनौरी रोड, विकास त्यागी बंध नंबर 4 व बंदा नंबर 3 के मध्य, अर्जुन गुसाई व चंदन बंध नंबर 5-6 के मध्य को सील करने के निर्देश एचआरडीए को दिये, जिसके क्रम में एचआरडीए की टीम द्वारा अवैध कॉलोनियों को सील करने की कार्यवाही की गई। उपाध्यक्ष एचआरडीए ने पुनः कहा है कि जो अवैध प्लाटिंग अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।