रामानंद इंस्टिट्यूट में चलाया गया सफाई जागरूकता अभियान’
हरिद्वार। रामानंद इंस्टिट्यूट में सफाई व्यवस्था एवं कूड़ा निस्तारण जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर निगम के सैनेटरी इंस्पेक्टर सुनीत कुमार एवं अर्जुन सिंह ने छात्रों को बताया कि किस प्रकार अपने आसपास सफाई रखने से हम स्वयं को एवं अपने परिवार को स्वस्थ रखने के साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाया जा सकता है। संस्थान के चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियानको सफलतापूर्वक लागू करने के लिए नगर निगम एवं निगम के सफाई कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि देश को निरोग एवं कोरोनामुक्त बनाने के लिए पर्यावरण को स्वच्छ रखना आमजन की जिम्मेदारी है। संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा ने कहा कि संस्थान नियमित रूप से स्वछता संबधी जागरूकता अभियान आयोजित कर समाज को जागरूक एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने में नगर निगम का सहयोग पूर्व की भांति करता रहेगा।इस अवसर पर नगर निगम के लेखालिपिक निशांत बेनीवाल, सचिन पेवल, सत्येंद्र कुमार एवं संस्थान के शिक्षक डा.मयंक गुप्ता, आर.ए.शर्मा, सूरज राजपूत,मनुज उनियाल,कुसुमलता, शिल्पा गिरी, प्रियंका, अश्वनी जगता, बबीता गुप्ता, अमित सैनी,संदीप बर्मन, हर्षिल शर्मा, सचिन विश्नोई, प्रियांशु, अविनाश, मनोज बंसल, सुदीप तथा ऋषि, अनमोल, दीक्षा, नितिका, हर्षित,अंजलि, दीपांशी,सुरभि,अभय, ऋषभ,उमाशंकर,हर्ष,आशीष,इंदु,निखिल, कौशलेन्द्र, ह्रितिक, हर्ष, कुणाल,सचिन,रोहित,सुधांशु, साहिल, मोनिका, कीर्ति, प्राची, अजय, निखिल, विशेष आदि छात्र उपस्थित रहे।