संतों की रिहाई की मांग को लेकर काली सेना ने सौंपा ज्ञापन
हरिद्वार। काली सेना के राष्ट्रीय प्रमुख स्वामी विनोद महाराज ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर टोडा जलालपुर की घटना के दोषियों की गिरफ्तारी और निर्दोष संतों की रिाई की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान विनोद महाराज ने कहा कि टोडा जलालपुर घटना के दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और निर्दोष संतों को तत्काल रिहा किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और संतों को रिहा नहीं किया गया तो काली सेना सड़कों पर आंदोलन करने को बाध्य होगी। उन्होंने कहा कि हिंदू महापंचायत को रोकने के लिए स्वामी आनंद स्वरूप और स्वामी दिनेश भारती महाराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। लेकिन घटना के प्रमुख दोषी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि हिंदू हितों को लेकर दोनों संत सदैव ही हिन्दुओं के संरक्षण संवर्द्धन की बात करते हैं। हिन्दुओं के उत्पीड़न पर संज्ञान लेना गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीति से प्रेरित होकर संतों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर फंसाने की कोशिशें करते हैं। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि स्वामी आनन्द स्वरूप और स्वामी दिनेश भारती को जल्द से जल्द रिहा किया जाए। ज्ञापन देने वालों में मनोज कुमार चैहान, पुरूषोत्तम आर्य, संजीत सिंह, दिनेश भट्ट, सूर्यप्रताप राम, लक्ष्मण कुमार, विजय पाल आदि शामिल रहे।