बिना लाईसेंस के मीट बेचने वाले आधा दर्जन दुकानदारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। बिना फूड लाइसेंस के मीट बेचने पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने छह दुकानदारों के खिलाफ एडीएम कोर्ट में वाद दायर कराया है। नवोदय नगर रोशनाबाद और सलेमपुर में बिना फूड लाइसेंस के ही मीट बेचा जा रहा था। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को नवोदय नगर रोशनाबाद और सलेमपुर क्षेत्र में बिना फूड लाइसेंस के मीट बेचे जाने की शिकायत कई बार मिल चुकी थी। जिस पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने करीब 15 दिन पहले यहां छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान नवोदय नगर रोशनाबाद में चार और सलेमपुर में दो मीट की दुकानों पर बिना फूड लाइसेंस के मीट बेटा जा रहा था। जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के फूड सेफ्टी ऑफिसर संदीप मिश्रा ने बताया कि इन दुकानों को तत्काल ही बंद करा दिया गया था। जिसके बाद दुकानदारों को अपना पक्ष रखने के लिए 15 दिन का समय दिया गया था। 15 दिन बाद भी दुकानदार अपना पक्ष रखने के लिए नहीं आ पाए। जिसके बाद इनके खिलाफ एडीएम कोर्ट में वाद दायर कराया गया है। सुनवाई पूरी होने के बाद आरोपियों पर जुर्माना लगाए जाने की कार्रवाई की जा सकती है। फूड सेफ्टी ऑफिसर ने बताया कि जिन दुकानों पर बिना फूड लाइसेंस के मीट बेचा जा रहा है उनके खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरएस पाल ने बताया कि चार धाम यात्रा के मद्देनजर जिला खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट पर है।