आयुवेद को लेकर दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार प्रारम्भ

 हरिद्वार। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज परिसर स्थित ऑडिटोरियम में शुक्रवार को दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ हुआ। सेमिनार में आयुर्वेदिक शल्य चिकित्सा से जुड़े देश-विदेश के करीब पांच सौ से अधिक चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य बालकृष्ण एवं गुरुकुल कांगड़ी विवि के कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री ने किया। इस मौके पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा बहुत पुरानी पद्धतियों में से एक है। वर्तमान समय में आयुर्वेद को अपनाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरुकुल कांगड़ी विवि के वीसी प्रो.रूप किशोर शास्त्री ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन होने से आयुर्वेद को मजबूती मिलेगी। आयुवेद विवि के कुलपति डॉ.सुनील जोशी ने कहा कि पहले दिन सुबह परिसर में हो रहे 15 ऑपरेशन को भी ऑनलाइन दिखाया गया। इस दौरान बीएचयू में शल्य चिकित्सा के एचओडी प्रो. एम शाहु, पौलेंड के पूर्व राजनायिक सीएम भंडारी, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. अजय कुमार गुप्ता, डॉ. नरेश चैधरी समेत देश के कौने कौने से आए चिकित्सक मौजूद रहे।