स्विमिंग पुल में डूबने से हुई मासूम के मौत की मजिस्टेªटी जांच
हरिद्वार। जिलाधिकारी ने ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत जुर्स कन्ट्री सोसायटी के स्विमिंग पुल में सात वर्षीय बच्चे की डूबने से हुई मौत की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। घटना की जांच के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट को जांच अधिकारी नामित करते हुए जिलाधिकारी ने 15 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। बताते चले कि गुरूवार 28 अप्रैल को जुर्स कन्ट्री सोसाइटी के स्विमिंग पुल में डूबकर एक सात वर्षीय बालक की मौत हो गयी थी। सोसायटी के कैंपस में स्वीमिंग पूल में गुरुवार शाम मासूम की मौत होने पर सोसायटीवासियों और परिजनों ने देर रात तक कोतवाली ज्वालापुर में हंगामा काटा। आक्रोशित लोग बिल्डर, प्रबंधन और जिम्नास्टिक शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिम्नास्टिक शिक्षिका को हिरासत में ले लिया था। देर रात कई घंटों तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाबुझाकर वापस भेजा। इधर, शुक्रवार सुबह जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश के बाद जांचधिकारी एसडीएम पूरण सिंह राणा ने सोसायटी में पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। गुरुवार शाम को सोसायटी में रहने वाले पेशे से डॉक्टर अभिषेक का सात वर्षीय बेटा रुद्राक्ष कैंपस में ही जिमनास्ट सिखने गया था। एक महिला टीचर बच्चों को जिमनास्ट सिखाने आती थी। गुरुवार शाम को महिला शिक्षिका बच्चों को स्वीमिंग पूल में ले गई। इसी दौरान सात वर्षीय रुद्राक्ष गहरे पानी में डूबने लगा। उसे अचेतावस्था में भूमानंद अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।