नगर पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने शुरू कराया सड़क निर्माण कार्य

 


हरिद्वार। शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बृहस्पतिवार को देवनगर क्षेत्र में हाईमास्ट लाईट लगाने के साथ मुख्य मार्ग सहित चार सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कराया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि अगले एक वर्ष के अंदर रामधाम, टिहरी विस्थापित, सुभाष नगर, नवोदय नगर में ज्यादा से ज्यादा सड़कों का निर्माण कराकर स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाए । राजीव शर्मा ने कहा कि इन सड़कों का निर्माण पूरा होने पर लोगों को सुविधा होगी तथा बरसात के मौसम में जलभराव से मुक्ति मिलेगी। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि देवनगर व कृपाल नगर में हाईमास्ट लाइट लगने से अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। इस अवसर पर स्थानीय सभासद प्रतिनिधि हरेंद्र, ओमसिंह,नीरज चैधरी, विमल चैधरी, दीपक चैहान, रंजीता झा, प्रमोद कुशवाहा,रमेश, डीके सक्सेना, मंत्री प्रसाद सेमवाल,मनु रावत,सूरज डोभाल,आजाद सिंह, कमल, आर्यन, रितेश गौड़,रितु ठाकुर,जसवीर सिंह,हिमांशु चैधरी, नवीन भट्ट, अमित भट्ट, गौरव चैधरी, अंशुल शर्मा आदि स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।