संत परंपरा भारत को महान बनाती है-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी


हरिद्वार। हरियाणा से आए महंत बालयोगी अलखनाथ महाराज व मुंबई से आए महामण्डलेश्वर स्वामी चिदम्बरानन्द महाराज ने कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाण के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुुरी महाराज को शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर जूना अखाड़े के महंत देवानन्द सरस्वती भी मौजूद रहे। इस अवसर पर श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि संत परंपरा भारत को महान बनाती है। उन्होंने कहा कि देश दुनिया में सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति का प्रचार करने के साथ संत महापुरूष श्रद्धालु भक्तों को ज्ञान की प्रेरणा देकर उनके कल्याण का मार्ग प्रशस्त करते हैं। महंत बालयोगी अलखनाथ महाराज ने कहा कि सनातन धर्म के उत्थान व संरक्षण संवर्द्धन में श्रीमहंत रविन्द्रपुरी का हमेशा अहम योगदान रहा है। उनके द्वारा संचालित विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज के जरूरतमंद वर्ग की सेवा में भी अहम योगदान किया जा रहा है। जिससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिल रही है। महामण्डलेश्वर स्वामी चिदम्बरानन्द महाराज ने कहा कि श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज महान संत एवं समाज के प्रेरणास्रोत हैं। युवा संतों को उनके जीवन एवं कृतित्व से प्रेरणा लेकर समाज सेवा में अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहिए। कोठारी महंत जसविन्दर सिंह, महंत सत्य गिरी, महंत बलराम भारती,महंत सूर्यमोहन गिरी ने हरियाणा व मुंबई से आए सभी संतों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।