युवक ने फाॅसी लगाकर दे दी जान
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में एक युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी के अनुसार शनिवार सुबह सूचना मिली की मोहल्ला कैथवाड़ा में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की पड़ताल में मृतक की पहचान मेहताब 22 वर्ष के रूप में हुई। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि रोजाना की तरह जब वह शनिवार सुबह सोकर उठी तब उसके पति फंदे से झूल रहा था। आनन फानन में उसने पति को फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद परिजन उसे भूमानंद अस्पताल ले गए, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया कि युवक के आत्महत्या करने की वजह साफ नहीं हुई है। उसके गले पर निशान पाए गए हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जाता है कि पत्नी भी कमरे में मौजूद थी, इस संबंध में भी जांच कर रहे है, चार माह पूर्व ही उसका निकाह हुआ था।