व्यापार मण्डल चुनाव के प्रत्याशियों को आवंटित किए चुनाव चिन्ह
हरिद्वार। शनिवार को शहर व्यापार मंडल चुनाव का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। चुनाव संचालन समिति के प्रवक्ता चन्द्रशेखर कुर्ल ने बताया कि चुनाव संयोजक सुभाष चंद, चुनाव अधिकारी अवधेश शर्मा, महाराज कृष्ण सेठ और मनोज सिंघल द्वारा सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए। जिसमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजीव पाराशर को धनुष बाण, सतीश चंद शर्मा को गदा, और सुयश अग्रवाल को त्रिशूल चुनाव चिन्ह दिया गया। महामंत्री पद के प्रत्याशी अमन शर्मा को रेडियो और विपिन कुमार शर्मा को शंख चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्रीराम अरोड़ा को उगता सूरज और राकेश खन्ना को पतंग चुनाव चिन्ह दिया गया। चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। 4 मई होने वाले चुनाव को लेकर सभी व्यापारी बहुत उत्साहित हैं। चुनाव संयोजक सुभाष चंद ने कहा कि कुछ आधार विहीन व्यापारी नेता शहर व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर अनर्गल प्रचार कर रहे हैं। जबकि शहर का आम व्यापारी चुनाव को लेकर बहुत उत्साहित है और सभी इकाईयां चुनाव में हिस्सा ले रही हैं।