किशोरी का अपहरण के मामले मे भाई बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में एक किशोरी का अपहरण कर लिया गया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कनखल पुलिस ने एक भाई-बहन के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चैहान ने बताया कि क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी किसी कार्य से ज्वालापुर गई थी। शाम तक घर लौटकर नहीं आई। बेटी का मोबाइल फोन नंबर भी स्विच ऑफ आया। खोजबीन करने पर पता चला कि सोनिया नाम की महिला अपने भाई राजू बुंदेला निवासी गणपतिधाम फेस तीन कनखल के साथ उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गई है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चैहान ने बताया कि किशोरी की बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।