देसंविवि में ६००वां रविवारीय वृक्षारोपण मुख्यमंत्री करेंगे प्रतिभाग
हरिद्वार। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या जी के मार्गदर्शन में चल रहे कोलकाता युथ ग्रुप द्वारा ६००वां रविवारीय वृक्षारोपण कार्यक्रम देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में १ मई को आयोजित होगा। यह अभियान सन् २०११ से निरंतर प्रत्येक रविवार देश के विभिन्न कोने कोने में संचालित होता है। पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत चलाये जा रहे इस अभियान में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या जी करेंगे। उक्त जानकारी देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने दी।