बुजुर्ग महिला ने लगाई गंगनहर मे छलांग,जलपुलिस ने बचाया
हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र के सिंहद्वार पुल पर गुरुवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक बुजुर्ग महिला ने गंगनहर में छलांग लगा दी। आननफानन में पहुंची जल पुलिस ने महिला को गंगनहर से निकाल लिया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बताया जाता है कि गुरूवार शाम को सिंहद्वार के निकट एक महिला तेजी में गंगनहर पुल पहुंची। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता महिला ने सीधे गंगनहर में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने शोर मचा दिया। सूचना मिलने पर पास में ही मौजूद रहे जल पुलिस के गोताखोर गौरव शर्मा मौके पर पहुंच गए। गोताखोर ने चंद मिनटों में डूब रही महिला को बचा लिया, जिसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। कनखल के प्रभारी निरीक्षक मुकेश चैहान ने बताया कि महिला कहां की रहने वाली है और उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया, इस संबंध में अभी जानकारी नहीं हो सकी है। उसे इलाज के लिए भेजा गया है। महिला भी अभी बोलने की स्थिति में नहीं है।