प्रशिक्षू चिकित्सको ने दी मांगे पूरी होने तक धरना देने की चेतावनी
हरिद्वार। हरिद्वार में ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टरों का धरना 1 सप्ताह से जारी है। प्रशिक्षु डॉक्टर स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर लगातार धरना दे रहे हैं। बीती शाम भी प्रशिक्षु डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया। बीते दिन भी धरना दे रहे डॉक्टर्स ने कॉलेज के मेन गेट पर ताला लगा दिया था जिससे आयुर्वेद कॉलेज की चिकित्सा व्यवस्था बाधित रही। विरोध कर रहे प्रशिक्षु डॉक्टर कॉलेज प्रबंधन पर अभद्रता और मनमानी का आरोप भी लगा रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोना काल में कोरोना काल में उन्होंने वैक्सीनेशन का काम किया फिर भी उन्हें एलोपैथ डॉक्टरों के बराबर स्टाइपेंड नहीं दिया जा रहा। उनकी मांग है कि उन्हें मिलने वाला स्टाइपेंड साढ़े सात हजार से बढ़ाकर 17 हजार किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती धरना इसी प्रकार जारी रहेगा।