इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड ने विधायक रवि बहादुर को सौंपा ज्ञापन


 हरिद्वार। इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर को ज्ञापन देकर बेगमपुर इंडस्ट्रियल एरिया की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र कांबोज ने विधायक रवि बहादुर को बताया कि पिछले 12 वर्षों से बेगमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ी बड़ी कंपनियां कार्य कर रही हैं। जिनमें हजारों की संख्या में कर्मचारी कार्यरत हैं। लेकिन क्षेत्र में सड़क, पथ प्रकाश, जलभराव आदि की समस्या बनी हुई है। 12 वर्षों में एक बार भी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत नहीं की गई। बरसात में जलभराव के कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क में गड्ढों के कारण वाहन पलट जाते हैं। जिससे भारी नुकसान होता है। सचिव एसएस भुल्लर ने बताया कि कंपनियों द्वारा भारी सरकार को भारी टैक्स अदा करने के बावजूद सुविधाएं नहीं दी जा रही है। सड़कों की खस्ता हालत के चलते कर्मचारियों को भी आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज तक कोई भी जनप्रतिनिधि समस्या सुनने कभी नहीं आया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वासन देते हुए विधायक रवि बहादुर ने कहा कि जल्द समस्यायों को दूर किया जाएगा। यदि इंडस्ट्रीज की समस्याएं दूर नहीं की जाएंगी तो कंपनियों का पलायन शुरू हो जाएगा। जिसका असर क्षेत्र के युवाओं पर पड़ेगा। युवा बेरोजगार हो जाएंगे। सरकार को उद्योगों की समस्या बहुत पहले दूर करनी चाहिए थी। सिडकुल के मुकाबले बेगमपुर इंडस्ट्रियल एरिया की हालत बहुत खराब है। जो सपना पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने देखा था वह पूरा होता नहीं दिख रहा। शासन प्रशासन से वार्ता की जाएगी और समस्याओं को दूर किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में अमित कुमार सिंह, महेंद्र सिंह, बीएम गुप्ता, गौरव त्यागी, विनोद कुमार सिंह, जितेंद्र नेगी, हिमांशु चमोली, ममतिश धीमान, दिलीप जोशी,जगमोहन, मांगेराम चैहान, कुलदीप चंदेला आदि शामिल रहे।