स्पर्श गंगा टीम ने घाटों पर चलाया स्वच्छता अभियान
हरिद्वार। स्पर्श गंगा टीम ने जटवाड़ा पुल स्थित गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को गंगा व पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जागरूक किया और घाटों पर मौजूद श्रद्धालुओं को गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया। जागरूकता अभियान में नगर निगम के कर्मचारियों ने भी अपनी सहभागिता दी। रीता चमोली ने 3 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि श्रद्धालु गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर आएं। यात्रा के दौरान देवभूमि उत्तराखंड की प्राकृतिक धरोहर, धार्मिक स्थलों को हानि न पहुंचाएं, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें, कपड़े के थैले का इस्तेमाल करें। मनु रावत ने कहा प्रदूषण फैलाने वाली वस्तुओं को गंगा में न डाले।स्वच्छता पात्र (कूड़ेदान) का उपयोग करें। जागरूकता अभियान मेंरजनी वर्मा,रेणु शर्मा,बिमला ढोडियाल, अंशु तोमर,ममता अग्रवाल, मोनिका यादव,सुमित कुमार, कुसुम पाल,हवलदार अजय कुमार,हवलदार सतेंदर कुमार,राजेश कुमार,सचिन पेवल,निशांत बेनीवाल, सुनील तेश्वर ने भाग लिया।