पतंजलि विश्वविद्यालय को मिला ग्रीन चैम्पियन अवार्ड
हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद एवं पतंजलि विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय ग्रीन चैम्पियन अवार्ड वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रूड़की अंशुल सिंह एवं प्रति-कुलपति डा.महावीर अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के संगीत विभाग की ओर से स्वागत गीत व गणेश वन्दना प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम में पतंजलि विश्वविद्यालय सहित उत्तराखण्ड राज्य के 12 अन्य संस्थानों जिनमें प्रमुख रूप से राजकीय डिग्री कॉलेज सतपुली, पौड़ी, स्वामी विवेकानन्द राजकीय पी.जी. कॉलेज लोहाघाट, चम्पावत,राजकीय पी.जी.कॉलेज बेरिनाग,पिथौरागढ़, शोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा, आई.आई.एम.काशीपुर, डॉल्फिन इन्स्टीटयूट ऑफ बॉयोमेडिकल एण्ड नेचुरल साईंसेस, देहरादून, पी.एन.जी. राजकीय पी.जी.कॉलेज रामनगर नैनीताल,राजकीय पी.जी.कॉलेज गोपेश्वर, चमोली को शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता, जल प्रबन्धन, ऊर्जा संरक्षण, हरीतिमा सम्वर्द्धन पर विशेष प्रयासों के लिए ‘ग्रीन चैम्पियन अवार्ड 2021-22’ से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के प्रतिनिधि के रूप में डा.किरन चांदेल ने पी.पी.टी. के माध्यम से सभी को परिषद के उद्देश्यों एवं कार्यक्रमों से अवगत कराया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रो.महावीर अग्रवाल ने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा-अनुंसधान का स्तर तो महत्वपूर्ण होता ही है, इसके साथ ही समग्र स्वास्थ्य, समग्र व्यक्तित्व विकास हेतु परिसर के अन्दर व आस-पास की स्वच्छता व हरीतिमा भी आवश्यक होती है। कार्यक्रम में पतंजलि विश्वविद्यालय की कुलानुशासिका एवं प्राच्य विद्या संकाय,योग विज्ञान की संकायाध्यक्षा साध्वी डा.देवप्रिया,सह-कुलानुशासक स्वामी परमार्थदेव,स्वामी आर्षदेव,डा.रोमेश शर्मा, चन्द्रमोहन, सुश्री सिमरन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन हेतु डा.निवेदिता शर्मा को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद् के द्वारा विशेष सम्मान से अलंकृत किया गया।