आर्थिक संकट का असर,फूड कम्पनी से डेढ़ कर्मचारियो को निकालने का फरमान
हरिद्वार। सिडकुल की एक बड़ी फूड कंपनी ने आर्थिक संकट के चलते डेढ़ सौ से अधिक कर्मचारियों को निकालने का फरमान जारी कर दिया है। आर्थिक संकट के चलते इस कंपनी में उत्पादन बंद है। निकालने के विरोध में कर्मचारी कंपनी में धरने पर बैठ गए। गुरुवार को कर्मचारियों ने कंपनी मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें मार्च माह का वेतन देकर रिजाइन लिखने को कहा गया है। कर्मचारियों का कहना है कि उनका रोजगार छिन चुका है। ऐसी स्थिति में वे कहां जाएंगे। उनके सामने बच्चों के लालन-पालन और घर खर्च को लेकर समस्या खड़ी हो गई है। कर्मचारियों का कहना है की पिछले 17 वर्षों से कंपनी में कार्यरत हैं। बृजेश, बृजमोहन, सुनील, रजनीश, राज कुमार, सोनू, देवनारायण, देवेंद्र राणा, प्रदीप कुमार, प्रवीण कुमार, बृजेश फोरमैन, अंकित त्यागी, अंकित कुमार, कल्लू, अंकुर सैनी, नीरज चैधरी, उमाशंकर यादव आदि का कहना है कि तीन-चार महीने से वे लोग घर से बेघर पड़े हैं। जबकि कंपनी बंद है। कम्पनी मैनेजमेंट भी कोई सटीक जवाब नहीं दे रहा है और न ही उन्हें कोई लीगल नोटिस दिया है। बस कंपनी से रिजाइन करने को बोल दिया है।