नगर निगम मे जनसेवा शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का होगा गठन,नगरायुक्त ने जारी किए नम्बर
हरिद्वार। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को सीसीआर में हुई, जिसमें 5 मई को होने वाली बोर्ड बैठक में बजट और अन्य प्रस्तावों को लेकर चर्चा के अतिरिक्त बोर्ड बैठक के लिए पार्षदों ने अन्य प्रस्ताव भी दिए। कार्यकारिणी की बैठक में मौजूद सभी पार्षदों ने जन सेवा शिकायत निवारण प्रकोष्ठ बनाने पर सहमति जताई। इसके बाद जनप्रकोष्ठ का गठन करते हुए नंबर जारी कर दिए गए। नगर आयुक्त ने बताया कि जन सेवा निवारण प्रकोष्ठ में कॉल या व्हाट्सअप से भी शिकायत दर्ज कर 48 घंटे में निस्तारण के साथ ही शिकायतकर्ता को भी सूचित किया जाएगा। मेयर अनिता शर्मा की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में सदस्यों ने बोर्ड बैठक को लेकर अपने सुझाव और प्रस्ताव दिए। नगर आयुक्त ने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जनसेवा शिकायत निवारण प्रकोष्ठ बनाने का सुझाव दिया। जिस पर कार्यकारिणी की बैठक में मौजूद पार्षदों ने अपनी स्वीकृति प्रदान की। पांच मई को होने वाली बोर्ड बैठक के लिए भी कई पार्षदों ने अपने प्रस्ताव इस दौरान दिए। बोर्ड के वार्षिक बजट पर भी कार्यकारिणी की बैठक में विस्तार से चर्चा की गयी। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि जन सेवा शिकायत निवारण प्रकोष्ठ में सोमवार से शनिवार तक सुबह छह बजे से रात दस बजे तक शिकायत दर्ज करा सकेंगे। 48 घंटे के अंदर समस्याओं का निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ता को भी सूचना दी जाएगी। नगर आयुक्त ने नगरवासियो के लिए शिकायत करने के सम्बन्ध मे कहा है कि कोई भी शिकायत उनके मोबाइल नंबर 9068699920 और कंट्रोल रूम नंबर 9068699924 और 01334 227006 नगर निगम संबंधी शिकायत कोई भी क्षेत्रवासी दर्ज करा सकेंगे। साथ ही समस्या से संबंधित फोटो भी व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकेंगे।