खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा दुकानों के बाहर फूड सेफ्टी बोर्ड लगाएं
हरिद्वार। चारधाम यात्रा के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुरुवार को ज्वालापुर के व्यापारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान ज्वालापुर के व्यापारियों ने भी अपनी समस्याएं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के सामने उठाई। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरएस पाल ने व्यापारियों से कहा कि दुकानों के बाहर फूड सेफ्टी बोर्ड लगाएं। एक्सपायरी खाद्य पदार्थों को अलग बॉक्स में रखे जाने और साफ सफाई की उचित व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिए। बैठक में ज्वालापुर के व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को उठाते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग में रजिस्ट्रेशन और फूड लाइसेंस बनाए जाने की प्रक्रिया के बारे जानकारी प्राप्त की। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि खाद्य पदार्थों में किसी भी प्रकार की मिलावट पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। चारधाम यात्रा को लेकर एक मई से खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। यदि इस दौरान कोई व्यापारी नियमों का पालन करता नहीं पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति विभाग के फूड सेफ्टी ऑफिसर संदीप मिश्रा, कपिल देव, आशीष भार्गव, अरविंद आदि के साथ ही ज्वालापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गुप्ता, महामंत्री विक्की तनेजा, रवि ढींगरा, सुरेंद्र, पवन सिंह आदि व्यापारी मौजूद रहे।