वार्ड 9 से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मिश्रा ने किया नामांकन
हरिद्वार। वार्ड नं.9 ब्रह्मपुरी के भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मिश्रा ने समर्थकों के साथ तहसील पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। सुरेंद्र मिश्रा ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो ब्रह्मपुरी को आदर्श वार्ड के रूप में स्थापित किया जाएगा। ब्रह्मपुरी क्षेत्र की जनसमस्याओं के निराकरण में हरसंभव मदद की जाएगी। बिजली,पानी, सीवर व सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में वार्ड का चहुंमुखी विकास किया जाएगा। भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी व तरूण नैय्यर ने कहा कि उपचुनाव में वार्ड की जनता का आशीर्वाद व सहयोग भाजपा को मिलेगा। भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मिश्रा भारी बहुमत से जीत दर्ज कर वार्ड के विकास की गति को तेज करेंगे। इस अवसर पर अमन गुप्ता,चंद्रकांत पाण्ेडय,भारती बिष्ट,दिनेश पांडे, प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।