परिवार से बिछुड़ी बच्ची को परिजनों से मिलाया


 हरिद्वार। मनसा देवी मंदिर में परिवार से बिछड़ गयी नौ वर्षीय बालिका को जोनल मजिस्ट्रेट डा.नरेश चैधरी व मंदिर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ढूंढकर परिजनों से मिलवाया। डा.नरेश चैधरी ने बताया कि सोमवती अमावस्या स्नान के बाद दर्शनों के लिए मंदिर पहुंचे ग्राम सीलनी जनपद झज्जर हरियाणा से आए श्रद्धालु परिवार की नौ वर्षीय बालिका मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ के बीच परिवार से बिछड़ गयी थी। परिजनों के बालिका के बिछड़ने की सूचना दिए जाने पर उन्होंने मंदिर पर डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों एसआई कुमकुम धनिक, नीलू नेगी, हिमानी नेगी, मुकेश पंत, दीपक रावत, व सुषमा रानी एवं एलआईयू के सुरेश राणा के साथ बालिका की तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया। बालिका के परिजनो ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि उत्तराखंड पुलिस ने सुरक्षा, सेवा, मित्रता को चरितार्थ कर दिखाया।