विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर पुलिस और नर्सिंग छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली
हरिद्वार। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर पुलिस और राजकीय नर्सिंग कॉलेज रोशनाबाद के छात्र छात्राओं ने कालेज से विकास भवन तक जागरूकता रैली निकालकर लोगों को तंबाकू के प्रयोग से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया। कालेज की प्रधानाचार्य सुमनलता पाठक के नेतृत्व में निकाली गयी जागरूकता रैली में छात्र-छात्राओं के अलावा कालेज स्टाॅफ भी शामिल हुआ। पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी व निहारिका सेमवाल ने पुलिसकर्मियों के साथ रैली में शामिल होकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुमनलता पाठक ने तंबाकू जनित रोगों की जानकारी देते हुए कहा कि तंबाकू का सेवन कई असाध्य रोगों का कारण बनता है। इसलिए स्वयं तंबाकू का प्रयोग छोड़ने के साथ दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें।