चार लाख से अधिक का काजल लेकर चोर हुआ फरार,पुलिस तलाश मे जुटी
हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्रान्गर्त हिन्दुस्तान यूनीलीवर कंपनी में दीवार फांदकर घुसे चार चोर चार लाख रुपये का आईकोनिक काजल ले उड़े। सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हुई है। कंपनी प्रबंधन की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए कंपनी के अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि कलर कॉस्मेटिक्स प्लांट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। उक्त प्लांट में काजल समेत अन्य सौंदर्य प्रोडक्ट बनाए जाते हैं। कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में सामने आया कि चार से अधिक व्यक्ति खिड़की से प्लांट के अंदर घुसकर 14 बॉक्स उठाकर ले गए, जिसके बाद उन्होंने बॉक्स को कैंपस की चाहरदीवारी से बाहर फेंक दिया। इसके बाद सभी बॉक्स लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों ने मास्क लगाया हुआ था। चोरी किए गए काजल की कीमत चार लाख रुपये है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।