रुपयों के लेन-देन को दो पक्षों में चाकू चल पड़े
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त लालजीवाला में रुपयों के लेन-देन को दो पक्षों में चाकू चल पड़े। दोनों पक्षों की ओर से दो घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। एक की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक, लालजीवाला में किराना की दुकान चलाने वाले केदार का क्षेत्र के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया। गाली गलौज के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी हो गई। जिससे एक पक्ष से केदार और दूसरे पक्ष से राघव घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत में केदार को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं, राघव के परिजनों का आरोप है कि केदार लड़कियों से छेड़छाड़ करता था, इस गुस्से में आकर परिजनों ने उस पर हमला कर दिया। एक युवती ने स्कूल आने जाने के दौरान पीछा करने और घर के चक्कर काटने का आरोप भी लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत के अनुसार एक पक्ष की ओर से तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।