स्थापना दिवस सम्मान समारोह आज

 हरिद्वार। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन का 23वाॅ स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के संस्कृत सभागार में होगा। यह समारोह 1 जून समय 11ः30 बजे शुरू होगा। मुख्य अतिथि के रूप में नरेश बंसल राज्यसभा सांसद तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री होंगे। समारोह आदेश चैहान विधायक रानीपुर हरिद्वार के सानिध्य में संपन्न होगा। समारोह की अध्यक्षता प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा करेंगे। इस समारोह में देश प्रदेश के पत्रकार शामिल होंगे। कार्यक्रम के संयोजक इंजीनियर मधुसूदन अग्रवाल सम्मान समारोह में अनिल कुमार अग्रवाल दिल्ली से, अवधेश पुरोहित भोपाल से, सुशील शंकर विंग जयपुर, सीजी रजा रिजवी लखनऊ से,संदीप गुलाटी पंजाब से,प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड वेद प्रकाश चैहान,महासचिव विकास शर्मा, राजेश गुप्ता राष्ट्रीय सचिव तथा अन्य पदाधिकारी समारोह में शामिल होंगे समारोह में पत्रकारों की समस्या पर विचार किया जाएगा।