पत्रकारिता लोकतंत्र का अविभाज्य अंग है-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि हिंदी भाषा के उत्थान के लिए युगल किशोर शुक्ल द्वारा उदंत मार्तंड समाचार पत्र का प्रकाशन किया जाना एक साहसिक और ऐतिहासिक निर्णय था। हिंदुस्तानियों के हित के लिए आवाज उठाने हेतु उदंत मार्तंड का प्रारंभ किया गया। जिस कारण हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है। पत्रकार समाज का आईना है जो समाज में घटित घटनाओं को हर परिस्थिति और काल में समाज के समक्ष रखता है और पत्रकारिता का मुख्य कार्य सूचना प्रदान करना जनमत को आकार देना और लोकतंत्र की रक्षा करना है। प्रैस को जारी बयान में श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मनुष्य जिज्ञासु है। उसका नई नई चीजों के बारे में घटनाओं के बारे में ताजा जानकारी रखना सहज स्वभाव है। पत्रकारिता इसी जिज्ञासा को शांत करने का काम करती है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अविभाज्य अंग है। प्रतिपल परिवर्तित होने वाले जीवन और जगत का दर्शन मात्र पत्रकारिता द्वारा ही संभव है और परिस्थिति के अध्ययन चिंतन मनन और आत्माभिव्यक्ति की प्रवृत्ति और दूसरों का कल्याण अर्थात लोकमंगल की भावना ने ही पत्रकारिता को जन्म दिया है। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सभी पत्रकारों को अनेक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आवाहन किया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि पत्रकारिता वह विद्या है। जिसमें सभी प्रकार के पत्रकारों के कार्य कर्तव्य और लक्ष्य का विवेचन होता है। वास्तव में पत्रकारिता समय के साथ समाज की दिग्दर्शिका और नियामिका है। जो विशिष्ट काल और परिस्थिति के आधार पर तथ्यों का परोक्ष मूल्य का संदर्भ प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता वह धर्म है। जिसका संबंध पत्रकार के उस धर्म से है जिसमें वह तत्कालिक घटना और समस्याओं का अधिक सही और निष्पक्ष विवरण पाठक के समक्ष प्रस्तुत करता है।