मेडिकल छात्रों ने ली तंबाकू उत्पादों का प्रयोग नहीं करने की शपथ

 


हरिद्वार। इ.एम.ए.(इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन) द्वारा तंबाकू निषेध दिवस पर ज्वालापुर स्थित बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ आॅल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर में छात्रों को तंबाकू का प्रयोग नहीं करने की शपथ दिलायी गयी। इस दौरान इ.एम.ए इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.के.पी.एस.चैहान ने कहा कि धूम्रपान व तम्बाकू सेवन से श्वास रोग से लेकर शरीर में कैंसर तक होता है। सभी छात्र समाज को धूम्रपान व तंबाकू उत्पादों के प्रयोग से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करेंगे। इस अवसर पर लक्ष्मी कुशवाहा, मंजुला होलकर, शमा परवीन, हीना कुशवाहा, शिवांकी कल्याण, साहिल कश्यप, विनीत सहगल, ईशा चैहान, डा.विक्रम सिंह, डा.अशोक कुमार कुशवाह, डा.वी.एल.अलखनिया, डा. नीलम भारती, डा.राशिद अब्बासी, डा.वसीम अहमद, डा.बिजेंद्र सिंह, डा.बी.बी.कुमार, डा.एम.टी. अंसारी, डा.सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।