अवैध अतिक्रमण व असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग
हरिद्वार। भैरव सेना संगठन के जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने एचआरडीए सचिव व सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर ज्वालापुर रेलवे फाटक से कड़च्छ की और जाने वाली संड़क किनारे अवैध रूप से लगी दुकानों को हटाने की मांग की है। चरणजीत पाहवा ने कहा कि दुकानों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। असामाजिक तत्वों के जमावड़े से समीप ही स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज में पढ़ने वाली छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा भी नगर निगम अधिकारियों से शिकायत की गयी थी। लेकिन नगर निगम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी। चरणजीत पाहवा ने कहा कि मार्ग से होकर विद्यालय आने जाने वाली छात्राओं को हो रही परेशानी के चलते कभी भी अशांति फैल सकती है। स्थानीय व्यापारी भी असामाजिक तत्वों के जमावड़े से परेशान हैं। रात्रि में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा सड़क किनारे लगी दुकानों में लगा रहता है। कभी भी लड़ाई झगड़े की संभावनाएं बनी रहती है। पाहवा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलाए अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत ऐसी दुकानों को चिन्हित कर हटाया जाए। यदि एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं होती है तो नगर निगम का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में चरणजीत पाहवा, शहर अध्यक्ष बक्शी चैहान,शहर महामंत्री संजय मेहरा, विक्की चैहान,विजेंदर पवार,श्याम सुंदर शर्मा, मुकेश कुमार उर्फ बब्बू आदि शामिल रहे।