पार्षद प्रतिनिधि ने शुरू कराया नाला सफाई अभियान

 


हरिद्वार। पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने भूपतवाला क्षेत्र नाला सफाई अभियान शुरू कराया। नाला सफाई अभियान शुरू कराने के दौरान विदित शर्मा ने कहा कि वार्ड को स्वच्छ व सुन्दर बनाना उनका लक्ष्य है। इसके दृष्टिगत भूपतवाला से नाला सफाई अभियान की शुरूआत की जा रही है। बरसात शुरू होने से पूर्व क्षेत्र के सभी नालों की सफाई करायी जाएगी। नाले साफ होने से जहां लोगों को गंदगी से राहत मिलेगी। वहीं मच्छर जनित रोगों से भी बचाव होगा। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हरिद्वार को सुंदर और स्वच्छ बनाने के क्रम में शुरू किए गए नाला सफाई अभियान को सुचारू रूप से चलाया जाएगा। इस अवसर पर कासा ग्रीन कंपनी के अधिकारी विलास कुमार,अजय हवलदार,नीरज,सतीश के अलावा स्थानीय लोग नरेश,आर्यन,सौरव शाक्य,गौरव शाक्य,श्याम पांडे,सुमित कुमार,राकेश भारद्वाज,पंकज कंबोज,गौरव सिंह,यशवंत कुंवर,मोंटी, विशाल,ओमप्रकाश,यशोदा,पीसीशर्मा,अजय,जगदीशबुटोला,सोनाली,बलोदी,सविता,कुंवर,गुड्डीदेवी,मीना रावत,नीलम,सीमा शाक्य,पुष्पा कंडवाल,सज्जन कुमार स्थानीय लोगों ने नाला सफाई होने पर आभार व्यक्त किया।