4.90ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्रतार
हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस के हत्थे चढ़े स्मैक तस्करी के आरोपी के कब्जे से 4.90 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान के अनुसार पुलिस टीम ने गांव किशनपुर के चौराहे के पास एक युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से स्मैक बरामद हुई। थाने लाकर की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वसीम निवासी ग्राम किशनपुर बताया। आरोपी ने स्मैक तस्करी के संबंध में कई जानकारी दी है, जिन पर कार्रवाई की जाएगी।