एसडीएम ने मेडिकल स्टोर का किया औचक निरीक्षण, फार्मासिस्ट पंजीयन नही होने पर सीज
हरिद्वार। फार्मासिस्ट के बिना पंजीयन के चल रहा एक मेडिकल स्टोर एसडीएम हरिद्वार पूरण सिंह राणा ने सीज कर दिया है। एसडीएम हरिद्वार के औचक निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर का प्रोपराइटर चिकित्सक के परामर्श के बिना दवाइयों का विक्रय करते और मरीजों को इंजेक्शन लगाते पाया गया। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने मामले की रिपोर्ट सीएमओ को भेज दी है। एसडीएम सदर पूरण सिंह राणा ने बुधवार को अहमदपुर ग्रंट गांव के सिद्धार्थ मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर में कईं अनियमितता पाई गई। मौके पर पाया गया कि मेडिकल स्टोर का प्रोपराइटर चिकित्सक की परामर्श के बिना ही दवाइयों का विक्रय कर रहा है, साथ ही प्रोपराइटर मरीजों को इंजेक्शन लगाए जाने का भी कार्य कर रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रोपराइटर ने बताया कि फार्मासिस्ट तीन दिन से छुट्टी पर है। फार्मासिस्ट के पंजीयन के संबंध में जानकारी प्राप्त की तो पीसीआई में फार्मासिस्ट का पंजीयन भी नहीं पाया गया। साथ ही मेडिकल स्टोर पर एलोपैथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक तीनों प्रकार की दवाइयों का विक्रय किया जा रहा था। एसडीएम ने मौके से बड़ी संख्या में खाली इंजेक्शन और सीरींज भी बरामद की। इसके चलते मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया गया।