कम्प्यूटर प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों को अंकपत्र व प्रमाण पत्र प्रदान किए
हरिद्वार। अवध बिहारी चौरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आई.पी.एस.कम्प्यूटर्स) के सौजन्य से 6 माह का कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर श्री अवध बिहारी चौरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष डा.पूनम गुप्ता ने कहा कि जीवन का पथ बहुत अमूल्य है। यदि समाज को एक दिशा देनी है तो शुरुआत करनी ही होगी। अगर सामाजिक, आर्थिक रूप से पिछड़े हुए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अपने पैरों पर खड़ा करना है तो उन्हें कोई ना कोई प्रोफेशनल कोर्स करना ही होगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में कुमारी वंशिका वशिष्ठ ने प्रथम, रजत कुमार ने द्वितीय, प्रियांशु विश्वकर्मा ने तृतीय व अंजना ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। सभी छात्रों को मार्कशीट व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रशिक्षण में आई.पी.एस. के चेयरमैन सुशील कुमार चौधरी,मुख्य शिक्षक चेतन वशिष्ठ,रोहित रस्तोगी व कुमारी वंशिका ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में राधिका, राधा,फरीन,श्रुति,स्वाति, साक्षी आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतु किये। इस अवसर पर श्री अवध बिहारी चौरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रामेश्वर गॉड,प्रशांत शर्मा,रजत जैन एडवोकेट,महासचिव डा.उपेंद्र शर्मा,अनुज सिंह,सुशील चौधरी, प्रोफेसर सुरेंद्र त्यागी,संजय गुप्ता, राजेंद्र जिंदल आदि उपस्थित रहे।