दो गोल्ड सहित आशिहारा के खिलाड़ियों ने जीते सात पदक
हरिद्वार। पश्चिम बंगाल के चालसा में आयोजित दो दिवसीय 11वीं साउथ एशियन आशिहारा कराटे चैंपियनशिप में हरिद्वार के आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट क्लब के खिलाड़ियों दो गोल्ड सहित सात मेडल जीतकर हरिद्वार व उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट क्लब के स्टेट चीफ अमित कुमार चैधरी ने बताया कि 24 से 26 जून आयोजित की गयी प्रतियोगिाता में देश विदेश के लगभग सात सौ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में क्लब के आठ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड, दो सिल्वर और तीन ब्राउज सहित सात पदक हासिल किए। जिसमें प्रिंस कुमार ने 50 किलो भार वर्ग में गोल्ड, अंशुमन सिंह ने 45 किलो भार वर्ग में गोल्ड, शौर्यकांत झा ने 55 किलोग्राम में सिल्वर, लक्ष्य वर्धन ने 70 से 75 किलो वर्ग में सिल्वर, देव चैधरी 50 से 55 किलो वर्ग में ब्राउंज, माधव शर्मा ने 52 से 55 किलो वर्ग में ब्राउंज व अनिकेत कुमार ने 55 से 60 किलो वर्ग में ब्राउंज मेडल हासिल किया। शिवम कुमार ने भी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया। अमित कुमार चैधरी ने पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने काफी मेहनत करने के बाद यह मुकाम हासिल किय। क्लब के टेक्नीकल डायरेक्टर अक्षय कुमार ने सभी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।