नगर निगम की टीम ने पांच सौ किलो प्लास्टिक की बोतलें व पॉलीथिन जब्त की

 हरिद्वार। एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध शुरू होने से पूर्व ही नगर निगम प्रशासन सक्रिय है। गुरूवार को नगर निगम की टीम ने तीर्थनगरी मे प्लास्टिक उत्पादों के विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की। कार्रवाई में टीम ने करीब 500 किलो प्लास्टिक की बोतलें और पॉलीथिन जब्त की है। गुरुवार को हरकी पैड़ी और रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में नगर निगम की चालान टीम ने पॉलीथिन और प्लास्टिक की बोतलों के विक्रताओं पर कार्रवाई की। कार्रवाई होती देख मौके पर कई विक्रेता अपनी दुकानें बंद कर चले गए। टीम ने क्षेत्र की करीब 25 दुकानों पर बिक रही प्लास्टिक की बोतलें और पॉलीथिन जब्त की। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि हरिद्वार को प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। करीब 500 किलो प्लास्टिक की बोतलें और पॉलीथिन जब्त की गई है।