पूरी दुनिया में परम्पराओं और मूल्यों के संरक्षण के लिए जाना जाता है गुकाविवि

 हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विवि में आईक्यूएसी सेल की तीन दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन पर कुलपति प्रो.रूप किशोर शास्त्री ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विवि पूरी दुनिया में परम्पराओं और मूल्यों के संरक्षण के लिए जाना जाता है। यहां के प्रत्येक आचार्य मूल्यों, कर्तव्यों एवं दायित्वों को पूर्ण करने में उत्कृष्ट हैं। आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. आरसी दुबे ने कहा कि शिक्षकेत्तर कर्मचारी संस्थान के समान हितधारक हैं। डॉ.अरविन्द्र सक्सेना (एडवोकेट) ने कहा कि संविधान अधिकार देता है तो कर्तव्यों की भी बात करता है। मूल्यों को धारण करने के लिए संविधान हमें प्रेरित करता है। प्रो.दिनेश भट्ट ने कहा कि आचार संहिता आचरण से सम्बन्धित है। आचरण अगर उत्कृष्ट है तो कर्मचारी भी उत्कृष्ट होगा और संस्थान भी    उत्कृष्टता को प्राप्त होगा। कार्यशाला के संयोजक डॉ. ऊधम सिंह ने कहा कि संस्थान की आचार संहिता का पालन करना प्रत्येक कर्मचारी, शिक्षक एवं अधिकारियों का कर्तव्य है। इस अवसर पर प्रमोद कुमार,डॉ पंकज कौशिक,डॉसचिन पाठक,हेमंत सिंह नेगी,वीरेंद्र पटवाल,प्रकाश चंद्र तिवारी,नीरज भट्ट,विकास कुमार,अरविंद कुमार, अमित धीमान,राजीव,राजीव गुप्ता,अंकित कृष्णात्री, कुलदीप, हेमंत पाल,अनिल, कमाल वोहरा,संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।