जिलाधिकारी ने परिसीमन को लेकर सुनी आपत्तियां,किया निस्तारण

हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय की ओर से जिला पंचायत चुनाव को लेकर अनांतिम परिसीमन जारी करने के बाद आई आपत्तियों पर सोमवार को सुनवाई की। पहले दिन बहादराबाद, खानपुर और नारसन ब्लॉक की आपत्तियों को सुना गया है। इसमें अधिकांश आपत्तियां क्षेत्र को बाहर करने को लेकर आईं। जिसका जिलाधिकारी ने समाधान किया। जिला पंचायत संबंधित आपत्तियां 24 और 25 जून को ली गई थी। आपत्तियों पर सुनवाई शासन स्तर से गठित समिति ने सोमवार और मंगलवार को करनी थी। सोमवार को 11 बजे से विकास भवन में सुनवाई की गई है। सबसे पहले बहादराबाद ब्लॉक की 11 से 1 बजे तक सुनवाई हुई। दोपहर1ः30 बजे और नारसन की 3 से शाम पांच बजे तक सुनवाई हुई। आज 11 से 1 बजे भगवानपुर,रुड़की की 1ः30 से 3 बजे तक और सबसे अंत में लक्सर की 3 से पांच बजे तक आपत्तियों पर सुनवाई होगी। आपत्तियों में क्षेत्र को किसी दूसरे वार्ड में शामिल कराने की शिकायतें अधिक मिली थी। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि एक-एक सभी आपत्तिकर्ताओं को सुना गया है और आपत्तियों का निस्तारण किया गया।