कांॅवड़ मेला से पूर्व प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
हरिद्वार। कुछ ही दिनों बाद शुरू होने वाले कॉवड़ मेला से पूर्व प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। हरिद्वार में गुरुवार को पुलिस और प्रशासन की टीम ने विरोध के बीच शिवमूर्ति चौक से भीमगोड़ा कुंड बैरियर तक अतिक्रमण के खिलाफ करवाई की। सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण पर प्रशासन की जेसीबी गरजी। इस दौरान व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने विरोध किया, लेकिन प्रशासन की जेसीबी अतिक्रमण हटाते हुए आगे बढ़ती रही। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह और एसडीएम पूरण सिंह राणा के नेतृत्व में कई विभागों की संयुक्त टीम ने हरिद्वार में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने सड़क के दोनों तरफ लोगों के अवैध कब्जे को ध्वस्त किया। सड़क के किनारे लगे फ्लेक्स बोर्ड, साइन बोर्ड, टीनशेड आदि सामान को जब्त किया गया। नालों पर और सड़क के किनारों पर हुए पक्के अतिक्रमण को भी टीम ने ध्वस्त किया। अतिक्रमण पर कार्रवाई के बीच छोटे-बड़े व्यापारी नेता मौके पर पहुंचे। सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम के आगे गुहार लगाने लगे। कुछ स्थानों पर प्रशासन की टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा। वहीं कई स्थानों पर लोग टीम के सामने हाथ जोड़ कर कार्रवाई रोकने की गुहार लगाते दिखे। बावजूद इसके प्रशासन की कार्रवाई जारी रही।