मानसून की पहली बारिश ने राहत के साथ दी आफत
हरिद्वार। तीर्थनगरी मे मानूसन की पहली बारिश ने लोगों को राहत के साथ आफत भी दे दी। मानसून की पहली बारिश ने ही नगर निगम द्वारा किए गए दावों की पोल खोल कर रख दी है। शहर के कई क्षेत्रों मे जहां पहली बारिश में जहां-तहां जलभराव दिखा वहीं हरिद्वार के सबसे पॉश माने जाने वाले इलाके रानीपुर मोड़ के पास एक बस फस गई जिसे बड़ी मुश्किलों के बाद निकाला गया। आपको बता दें कि मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद जिला प्रशासन ने भी हरिद्वार के बारिश को देखते हुए एलर्ट जारी किया है। बारिश से जहां एक तरफ उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ जलभराव होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव के कारण हरिद्वार के नागरिकों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जहां भगत सिंह चौक के पास एक बस पलटी है वही नालों के ओवरफ्लो के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। धर्मनगरी हरिद्वार में गुरुवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है, यह मानसून की पहली बारिश है। बारिश के चलते कई स्थानों पर जलभराव हो गया है, पहली बारिश ने नगर निगम के दावों की भी पोल खोल कर रख दी है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद जिला प्रशासन ने भी हरिद्वार में बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया है, बारिश से जहां एक तरफ उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ जलभराव होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।