नाबालिग बेटे को बहला-फुसलाकर मुम्बई भेजने का आरोप,कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने एक जीजा-साले पर अपने नाबालिग बेटे को बहला-फुसलाकर मुंबई भेज देने का आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। ज्वालापुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के मोहल्ला नीलखुदाना की रहने वाली महिला ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका 16 वर्षीय बेटा 24 मार्च को लापता हो गया था। वह अगले दिन बदहवास अवस्था में घर वापस लौटा था। उस वक्त उसके बेटे ने कुछ नहीं बताया लेकिन कुछ दिन बाद बताया कि कालू उर्फ दिलशाद और उसके जीजा शाहनवाज निवासी नीलखुदाना ने मुंबई में बेहतर कार्य दिलाने की बात कहकर उसे एक व्यक्ति के साथ भेजा था। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद संदेह होने पर उसका बेटा जैसे तैसे वापस पहुंचा। आरोप है कि विरोध करने पर कालू उर्फ दिलशाद और जीजा शाहनवाज ने उसके एवं उसके पति के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।