कांग्रेस पार्षदों ने लगाया निगम की जमीन पर कब्जा करने का आरोप

 


हरिद्वार। कांग्रेस पार्षदों ने भूपतवाला स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम के सामने खाली पड़ी नगर निगम की जमीन पर कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाया और कब्जा करने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी है। बुधवार को पूर्व कांग्रेस पार्षद अमन गर्ग,पार्षद राजीव भार्गव, इसरार सलमानी,कैलाश भट्ट,रियाज मन्नु,पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी, तहसीन अंसारी, पार्षद सद्दीक गाड़ा,ऋषभ वशिष्ठ,सत्यम शर्मा आदि भूपतवाला स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम के सामने खाली पड़ी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाते हुए विरोध स्वरूप चेतावनी बोर्ड लगाकर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। पार्षद इसरार सलमानी व पूर्व पार्षद अमन गर्ग ने कहा कि निगम की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। इस जमीन के संबंध में एक प्रस्ताव निगम की बोर्ड बैठक के समक्ष भी आया था। जिसको कांग्रेस पार्षदों द्वारा खारिज कर दिया था, अभी तक बोर्ड की प्रोसिडिंग भी पार्षदों को प्राप्त नहीं हुई है। इसके बावजूद उक्त भूमि पर अवैध रूप से टीन लगाकर अवैध कब्जा किया गया है। जिसका मौके पर जाकर कांग्रेस के पार्षदों ने विरोध किया और उक्त भूमि पर नगर निगम की जमीन का एक बोर्ड भी लगाया। पार्षदों व पार्षद प्रतिनिधियों ने कहा कि किसी को भी नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। नगर निगम को कोई जमीन सौंदर्यीकरण के लिए देनी है तो विकास प्राधिकरण के माध्यम से ऐसी जमीनों का सौंदर्यीकरण कराया जाए ना कि प्राइवेट संस्थाओं को जमीन सौंप दी जाए।