अग्निपथ योजना का लाभ उठाएं युवा-मनव्वर कुरैशी
हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अग्निपथ योजना लागू की है। युवाओं को योजना का लाभ उठाते हुए अग्निवीर बनकर देश की सेवा में योगदान करना चाहिए। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि अग्निपथ योजना से बेरोजगार युवाओं को रोजगार के साथ देश सेवा का अवसर भी मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं के भविष्य को संवारने तथा उन्हें रोजगार देने के लिए सजग रहकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में भारतीय सेना का योगदान अतुल्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को मजबूत करने के लिए अग्निपथ योजना लागू की है। भविष्य में भारतीय सेना विश्व की सबसे युवा सेना होगी। विपक्ष राजनीतिक लाभ के लिए योजना का विरोध कर रहा है। युवाओं को किसी बहकावे में नहीं आते हुए योजना का लाभ उठाना चाहिए और देश की सेवा करनी चाहिए।