भूपतवाला की सीवर व्यवस्था को किया जाये दुरूस्त: अनिरूद्ध भाटी

 


हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला की बिगड़ती सीवर व्यवस्था, सड़कों पर बह रहे सीवर के मल-मूत्र से हो रही दुर्दशा से आक्रोशित क्षेत्रवासियों व संतों ने भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड जल संस्थान गंगा सीवर विभाग के एई कार्यालय पर एई मनोज कुमार से वार्ता कर उन्हें क्षेत्र की सीवर लाइन की दुर्दशा से अवगत कराया। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि सीवर विभाग की उदासीनता के चलते उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला जहां यात्रियों का सर्वाधिक दवाब रहता है वहां जगह-जगह सीवर के चैम्बर जाम पड़े हैं जिसके चलते सीवर उबल कर सड़कों पर बह रही है। क्षेत्रवासियों का सड़कों पर चलना भी दूभर हो गया है। सीवर के बहते मल-मूत्र से संक्रामक बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया है।अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि विभाग द्वारा दुर्गानगर में नयी सीवर लाईन डाली गयी थी। ठेकेदार की लापरवाही के चलते नयी सीवर लाईन सही ढंग से कार्य नहीं कर रही है जिसके चलते घरों में सीवर बैक आ रही है। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता अजय कुमार से फोन पर वार्ता की। उन्होंने तुरंत एई मनोज कुमार व जेई निधि सेठी को तत्काल समस्या का निदान करने के निर्देश दिये। एई मनोज कुमार ने तुरन्त टीम को मौके पर लाइन दुरूस्त करने के लिए आदेशित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वामी रघुवीर दास महाराज, स्वामी रामानन्द महाराज,वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा,रूपेश शर्मा,गगन यादव,दिनेश शर्मा,सुखेन्द्र तोमर, सुनील सैनी,गोपी सैनी,प्रमोद पाल, रमाकांत शर्मा, हंसराज आहूजा, नरेश पाल,आदित्य यादव, दिव्यम यादव, आशु आहूजा, पुष्कर उपाध्याय समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।