विजय मर्चेन्ट ट्राफी अंडर 16 के लिए 38 खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण
हरिद्वार। विजय मर्चेन्ट ट्राफी के लिए जनपद हरिद्वार के अंडर 16 पुरूष वर्ग के क्रिकेट खिलाड़ियों के पंजीकरण मे अब तक 38 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया। खिलाड़ियों का पंजीकरण दो अगस्त तक किया जाएगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार एवं सचिव इन्द्रमोहन बड़थ्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकरण के लिए खिलाड़ी का जन्म 1 सितम्बर 2006 से 31 अगस्त 2008 के मध्य हुआ हो। पंजीकरण के लिए खिलाड़ियों को कम्प्यूटराईज जन्म प्रमाण पत्र, तीन वर्ष के शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधारकार्ड, वर्तमान स्कूल का बोनोफाईड प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साईज फोटो, सभी मूल प्रमाण प्रमाण पत्रों के साथ प्रमाण पत्रों की फोटो कापी लाना आवश्यक है। एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों का जिला स्तरीय ट्रायल 3 से 10 अगस्त के मध्य किया जाएगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों का जोनल ट्रायल 14,15 व 16 अगस्त को तथा फाईनल ट्रायल 18,19 व 20 अगस्त को देहरादून में आयोजित किया जाएगा। जनपद हरिद्वार के इच्छुक खिलाड़ी जो अंडर 16 में पंजीकरण कराना चाहते है,एसोसिएशन के सचिव इन्द्रमोहन बड़थ्वाल से संपर्क करें।