चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति ने दी पंडित महावीर शर्मा को श्रद्धांजलि

 हरिद्वार। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजि.ने रामपुर तिराहा आंदोलनकारी शहीद स्मारक के लिए भूमि दान करने वाले पंडित महावीर शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। कनखल में चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति की बैठक में समिति के पदाधिकारियेां व सदस्यों ने स्व.पंडित महावीर शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद गंगा में पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य आंदोलन के दौरान रामपुर तिराहा कांड में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों की स्मृति मे शहीद स्मारक बनाए जाने के लिए पंडित महावीर शर्मा ने अपनी बेशकीमती कृषि भूमि दान दी थी। उनका यह योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। श्रद्धांजलि देने वालों में समिति के केंद्रीय संयोजक महेश गौड़,जिला अध्यक्ष जेपी बडोनी,रामदेव मौर्य,आर.एस.नेगी,राजेश गुप्ता,बलबीर सिंह नेगी, सूर्यकांत भट्ट, धर्मपाल भारती, नत्थीलाल जुयाल,राजेश बिंजोला, कमला पांडे, राधा बिष्ट,बसंती पटवाल,आशा पंत,यशोदा नवानी,कमला ढोंडियाल,उमाशंकर वशिष्ठ,भीमसेन रावत, आनंदसिंह नेगी,कुंवर सिंह बिष्ट आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।