नासवी रत्न से सम्मानित किए गए संजय चोपड़ा का लघु व्यापारियों ने किया स्वागत
हरिद्वार। नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर (नासवी) द्वारा लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा को नासवी रत्न से सम्मानित व नासवी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लगातार सातवीं बार चुने जाने पर लघु व्यापार एसोसिएशन से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने पहले न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन प्रांगण में स्वागत समारोह का आयोजन कर संजय चोपड़ा का स्वागत किया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए संजय चोपड़ा ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से उत्तराखंड के समस्त लघु व्यापारियों को संगठित कर उनकी न्यायसंगत मांगों के लिए जारी उनका संघर्ष लगातार जारी रहेगा। चोपड़ा ने कहा कि नेशनल नासवी द्वारा उनके प्रति जताए विश्वास के लिए वे नासवी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद सिंह के आभारी हैं। उन्होंने बताया कि नासवी के नेतृत्व में देश के ग्यारह हजार संगठन रेड़ी पटरी वाले लघु व्यापारियों के हितों के लिए निरंतर संघर्ष कर रहे हैं। संजय चोपड़ा का स्वागत करने वाले लघु व्यापारियों में लालचंद गुप्ता,विजय गुप्ता,मनोज कुमार,मोहनलाल,वीरेंद्र कुमार,दिलीप कुमार,श्याम जीत,ओमप्रकाश कल्याण,सचिन राजपूत,श्याम कुमार,महेंद्र सैनी, योगेंद्र कुमार,प्रभात, ओमप्रकाश भाटिया,पंडित मनीष शर्मा,हरपाल सिंह,दीपक कुमार,तस्लीम अहमद,नईम सलमानी,आशा देवी,सुमन गुप्ता,मंजू पाल,सुनीता चौहान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आशा देवी ने तथा संचालन जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल ने किया।