युवक की बरामदगी की मांग को लेकर बजरंग दल ने पुलिस के समझ की नारेबाजी


 हरिद्वार। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने परिजनों के साथ थाना प्रभारी से मुलाकात कर कनखल थाना क्षेत्र से लापता हुए 35 वर्षीय व्यक्ति की बरामदगी की मांग की । इस दौरान परिजनों के साथ आए लोगों ने हंगामा किया और नारेबाजी भी की। थाना प्रभारी ने जल्द बरामदगी का आवश्वासन देकर परिजनों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं को वापस भेजा। गायब युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस लापता को तलाशने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले थाना क्षेत्रान्गर्त एक मोहल्ले से 35 वर्षीय व्यक्ति लापता हो गया। जिसकी सूचना कनखल पुलिस को दी गई,लेकिन कई दिन बाद भी कुछ जानकारी नही मिलने पर रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता परिजनों के साथ कनखल थाने पर पहुंचे और यहां पर युवक की बरामदगी को लेकर थाना परिसर में जमीन पर बैठ गए। आरोप लगाया कि पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। थाना प्रभारी मुकेश चौहान के अनुसार लापता युवक के मोबाइल की लोकेशन निकाली जा रही है। उन्होंने जल्द युवक को तलाश करने का आश्वासन दिया।