श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र महिला विंग ने धूमधाम के साथ मनायी हरियाली तीज
हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग की और से हरियाली तीज महोत्सव उल्लास के साथ मनाया गया। अग्रसेन मार्ग पुराना रानीपुर मोड़ स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम का संस्था की महिला विंग की संस्थापक शशी अग्रवाल,अध्यक्ष रितु तायल, महासचिव पिंकी अग्रवाल, संयोजक आरती अग्रवाल व अर्चना अग्रवाल एवं अतिथीयों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में तीज क्वीन,फैशन शो,डांस प्रतियोगिता, हास्य नाटिका, फनी गेम्स सहित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुत किए गए। जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। संस्थापक शशी अग्रवान ने सभी महिलाओं को हरियाली तीज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अखण्ड सौभाग्य की कामना के साथ मनाया जाने वाला हरियाली तीज आस्था, उमंग के साथ प्रकृति को समर्पित पर्व है। उन्होंने कहा कि इस दिन कठोर तप करने के पश्चात् माता पार्वती की कामना पूर्ण हुई थी और उन्हें पति के रूप में शिव प्राप्त हुए थे। अध्यक्ष रितु तायल एवं डा.अलका सिंघल ने कहा कि पारंपरिक तरीके से परस्पर सौहार्द व उल्लास के साथ त्यौहार मनाने का अलग ही महत्व है। उन्होंने कहा कि हरियाली तीज पर महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करतीं हैं। नई पीढ़ी को पाश्चात्य संस्कृति की ओर जाने से रोकने के लिए भारतीय संस्कृति में मनाए जाने वाले तीज त्योहारों को संजोकर युवा पीढ़ी को सौंपे। संस्था के संस्थापक अशोक अग्रवाल, विनीत अग्रवाल व आशु गुप्ता ने सभी को तीज पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाएं धर्म एवं संस्कृति की संवाहक हैं। इस अवसर पर रानी अग्रवाल,शिक्षा सिंघल,विनती जैन,नमिता गुप्ता,संगीता, तोषी अग्रवाल,पूजा कंसल,संगीता अग्रवाल,अंजना गुप्ता,शालिनी अग्रवाल,मीनू गुप्ता,मीनू सिंघल, संगीता गुप्ता,अंजना गुप्ता,अलका गर्ग,अमिता गुप्ता,मधु मित्तल,रागनी गुप्ता,रीना मित्तल,वर्षा गर्ग, सुधा जैन,श्यामली गुप्ता,सुनीता गुप्ता आदि महिलाएं शामिल रही।