सेवानिवृत्ति पर क्षेत्र के लोगों ने किया सफाई कर्मचारी को सम्मानित
हरिद्वार। सफाई मजदूर दिवस के अवसर पर कांग्रेस नेता अंकित चौहान के संयोजन में ज्वालापुर स्थित रामलीला भवन में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम से सेवानिवृत्त हुए सफाई कर्मचारी रामशरण को उनकी उल्लेखनीय सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर, भेल श्रमिक नेता राजबीर सिंह चौहान, पार्षद इसरार अहमद, हाजी इरफान अंसारी,तासीन अंसारी,श्रीमोहन अधिकारी,अज्जू खान आदि ने फूलमालाएं पहनाकर व उपहार भेंटकर सफाई कर्मचारी रामशरण का स्वागत किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व श्रमिक नेता राजबीर सिंह चौहान ने कहा कि सफाई कर्मचारी रामशरण अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने में भरपूर सहयोग करते थे। रामशरण की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अंकित चौहान ने उन्हें सम्मानित किया। मुरली मनोहर ने कहा कि विकट परिस्थितियों में भी नगर निगम कर्मचारी हमेशा ही सफाई व्यवस्था एवं अन्य कार्यो में अपना योगदान देता चला आ रहा है। राज्य सरकार को कर्मचारियों की समस्याओं का संज्ञान लेना चाहिए। अंकित चौहान ने कहा कि नगर निगम में 37वर्षो की सेवा के दौरान पिछले वर्षो से मौहल्ला चाकलान में तैनात रहे रामशरण ने सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में योगदान करने के साथ अपने कुशल व्यवहार से सभी का सम्मान व प्यार प्राप्त किया। कोरोना काल में भी उन्होंने पूरी निडरता से अपने कर्तव्य का पालन किया। अंकित चौहान ने कहा कि सेवानिवृत्ति पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी अपने सहकर्मी का सम्मान करते ही हैं। लेकिन रामशरण का अपनी ंडयूटी के प्रति समर्पण व उनकी ईमानदार कार्यशैली के चलते क्षेत्र के लोगों ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि सभी को सफाई कर्मचारियों का सम्मान करना चाहिए। नगर निगम कर्मियों अजय,लक्ष्मीचंद, अशोक,सुनील राजौर,विकास,प्रमोद,कुसुमपाल ने कहा कि सफाई कर्मचारी रामशरण को सम्मानित कर अंकित चौहान के संयोजन में एक सकारात्मक पहल की गयी है। पूरे समाज मे इसका अच्छा संदेश जाएगा। सम्मान से अभिभूत रामशरण ने सबका आभार जताया।